Sunriser Hyderabad spinner Rashid Khan performed very well during his side's opening clash of IPL 2021 against Kolkata Knight Riders on Sunday. Though the SRH lost the match, the one person who grabbed everyone's attention was Kaviya Maran who is also known as 'Mystery Girl' of Sunrisers Hyderabad.
इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया. चेन्नई में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए.
#MysteryGirl #KaviyaMaran #ManishPandey